वशीकरण में 2 तरह की प्रकृति को महत्त्व दिया जाता है पहला शांत और सौम्य और दूसरा उग्र. अगर आप आपकी प्रकृति सौम्य है तो आपको चन्द्र पर वशीकरण का अभ्यास करना चाहिए और उग्र प्रकृति के होने पर सूर्य वशीकरण का शक्तिशाली उपाय करना चाहिए.
आमतौर पर हम छोटी छोटी बातो को साधना के दौरान इग्नोर कर देते है जिसकी वजह से वशीकरण का हमारा प्रयास सफल नहीं हो पाता है.
अगर आप बार बार कोशिश करके थक चुके है तो यहाँ शेयर किया जा रहा सूर्य वशीकरण का उपाय करके देखे.
सूर्य त्राटक और सूर्य वशीकरण दोनों ही अभ्यास साधक में सबसे शक्तिशाली वशीकरण शक्ति को विकसित करते है. आप इसके अभ्यास से मनचाहे कार्य की सिद्धि हासिल कर सकते है.
सूर्य वशीकरण विधि
यह वशीकरण साधना उन लोगों को करनी चाहिए जो पुरुषार्थ, पराक्रम और भोगपूर्ण जीवन में विश्वास रखते हैं. ऐसे लोग जो परिस्थितियों से घबराए बिना संघर्ष करने में विश्वास रखते हैं. यह साधना सूर्योदय काल से आधे घंटे पूर्व से प्रारंभ करके पूर्ण सूर्योदय काल तक करनी चाहिए.
आक की झाड़ी जड़ व पत्तों समेत सुखाकर समिधा बनाएं और सूर्योदय से एक घंटे पहले पूर्व दिशा की ओर मुख करके आसन पर बैठें. दीपक, आम्र पल्लव, मिट्टी का कलश जिसमें जल हो, सामने रखें. कलश पर पल्लव लगाकर दीपक जलाएं.
दीपक की लौ पूर्व दिशा की ओर रखें. 108 मंत्रों से बादाम (छिलके सहित चूरकर), तिल, हल्दी, घृत, मधु और कपूर की आहुति दें. इस समय दीपक की लौ पर ध्यान केंद्रित रखें.
जब सूर्य की लालिमा दिखाई देने लगे (जब तक यह लालिमा नजर न आए, दीपक की लौ पर ध्यान लगाकर मंत्र जाप करते रहें, भले ही आहुति समाप्त हो गई हो), तब तक उस लालिमा पर ध्यान लगाकर मंत्र जाप करते रहें. जब सूर्य ऊपर उठने लगे तो उस पर दृष्टि जमाकर मंत्र जाप करते रहें.
पूर्ण सूर्योदय हो जाने पर जाप बंद करके सूर्य को प्रणाम करें और कलश का जल तुलसी के पौधे में डालें. पौधा न हो तो एक गमले में लगाकर छत के मध्य भाग में रखें.
कुछ लोग संध्याकालीन सूर्य पर भी यह प्रयोग करना उचित मानते हैं, परंतु मेरे विचार से यह उचित नहीं है. इस समय खुद का सूर्य भी मंद होता है और सूर्य की किरणों में शैतानी शक्तियों का वास होता है.
मंत्र : ओऽऽऽऽऽम् सूर्याय नमः
विष्णु साधना अध्याय में दिए गए प्रयोगों में से किसी एक को सिद्ध करने वाले व्यक्ति के लिए इस साधना हेतु केवल अभ्यास सिद्ध करना ही पर्याप्त है.
Read : 5 thing to remember before joining Illuminati Secret Society Group for money and fame