किसी के दिल की बात जानने का अमल और दुआ का इस्लामिक प्रयोग

किसी के दिल की बात जानने का अमल और दुआ का इस्लामिक प्रयोग आपको किसी भी व्यक्ति के मन की बात जानने में मदद कर सकता है.

किसी के दिल की बात जानने का अमल और दुआ ( Kisi Ke Dil Ki Baat Janne Ka Amal, Wazifa, Tarika, Upay ) यदि आप किसी के दिल की बात जानना चाहते है तो हम आपको आज यहाँ किसी के दिल का राज मालूम करने का वज़ीफ़ा और सच्चाई पता लगाने की दुआ बता रहे है.

आपको लगता है आपके शौहर आपसे कुछ छुपा रहे है और वो आप जानना चाहते है तो आपके लिए है हमारी शौहर के दिल का राज पता करने की दुआ का इस्लामिक प्रयोग करना चाहिए.

किसी के दिल की बात जानने का अमल

इस्लाम में सामने वाले के मन की बात जानने के लिए कुछ दुआ और अमल का प्रयोग दिया जाता है.

अगर आप भी किसी ऐसे अमल की ख्वाहिश करते हैं जिसके जरिये आप किसी भी व्यक्ति के दिल का हाल जान सके तो आपको किसी के दिल की बात जानने का अमल और दुआ का इस्लामिक प्रयोग जरुर करना चाहिए.

किसी के दिल की बात जानने का अमल और दुआ का इस्लामिक प्रयोग

ऐसे अमल को करने के बाद आप किसी भी शख्स की दिल की बात को जाने सकते है. सामने वाले व्यक्ति के दिल का हाल जानना है तो तो बेफिक्र रहिए हम आपके सामने उस अमल को लेकर हाजिर है.

इस अमल के जरिए आप अपने दुश्मन के बुरे ख्याल को जान लेंगे.

आप इस बात का अंदाजा लगा सकते है की आपका दुश्मन आपको किस तरह नुकसान पहुँचाने के बारे में सोच रहा है.

उस दुश्मन का बदला लेने का तरीका क्या है कौन सी वजह है जो वह आपसे बेइंतहा दुश्मनी निकालना चाह रहा है.

ऐसी कई बातें हैं जिसको अगर आप जाने की ख्वाहिश रखते हैं तो हमारे बताए हुए अमल को जरूर करें.

किसी के दिल की बात जानने का अमल के जरिये आप उस इंसान के दिल में छुपी हर बात को पता लगा लेंगे. अगर कोई आप के खिलाफ साजिश कर रहा है तो आप पता लगा सकते हैं.

लेकिन इस अमल को अपने ज्यादा मकसद के लिए करे वरना अगर आपको नुकसान होगा तो उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे. वजीफे की कामयाबी के लिए पांच वक्त की नमाज लाजमी है.

जो शख्स इस वजीफे को करें सबसे पहले गुसल करें दो रिकात शुकराना पढ़े. 11 बार अव्वल आखिर दरूद शरीफ पढ़े.

किसी भी वजीफे को करने से पहले दरूद शरीफ पढ़ना बेहद ही जरूरी होता है.

आपको 1000 बार इस मुबारक को पढ़ना है या मोहिनो बेहद ही कामयाब अमल है. किसी के भी दिल की बात को जानने के लिए इस अमल की इजाजत हर आम व खास को है.

हर कोई इस किसी के दिल की बात जानने का अमल को कर सकता है. वजीफे के बाद दुआ करें इंशाअल्लाह जरुर कामयाबी हासिल होगी.

किसी के दिल का राज मालूम करने का वज़ीफ़ा

किसी के दिल का राज मालूम करने का वज़ीफ़ा ( Kisi Ke Dil Ka Raaz Maloom Karne Ka Wazifa, Dua, Amal ) यह वजीफा दिल के राज को मालूम करने के साथ ही साथ खोई हुई चीजों को भी ढूंढने में बेहद ही कामयाब साबित हुआ है.

इस वजीफे से आप किसी के भी दिल का राज जान सकते हैं.

यह एक वजीफा कई तरह के फायदे के लिए है. इस वजीफे के जरिए हजार कोस दूर बैठे हुए इंसान के दिल के राज को जान सकते है. उसकी बात को दरियाफ़्त कर सकते हैं. किसी के दिल की बात जानने का अमल के जरिये आप मालूमात हासिल कर सकते हैं. बिना किसी फोन मोबाइल के दिल का राज़ मालूम कर सकते हैं.

अल्लाह ताला से कुछ भी चीज छुपा नहीं वह खालिक मालिक है सब चीजों पर कादिर है कुदरत पर उसका राज़ है. उसके लिए कोई भी चीज नामुमकिन नहीं है. Kisi Ke Dil Ka Raaz Maloom Karne Ka Wazifa in Hindi.

ईशा के बाद जब आप नमाज पढ़ चुके हो तो आपको 3 हजार तीन सौ मर्तबा इस आयत को पढ़ना है

इन नल लाहाअमिउल अलीम

यह आयत नवे पारे अल्फाज की 17 आयत में मौजूद है.

इस वजीफे की मुद्दत 41 दिन की है. 40 वे दिन मुकम्मल चिल्लाकसी के बाद आपको एक मुवक्किल हाजिर होगा. जो आपका सारा हुकुम मानेगा आप की सारी बातों को मंजूरी देकर आप जो हुकुम देंगे वो मानेगा.

फिर आपको रोजाना ईशा की नमाज के बाद 11 बार इस किसी के दिल की बात जानने का अमल की आयत को पढ़ लेना है. इस बरकती आयत कि बहुत ही फजीलत है. किसी के दिल का हाल जानना इतना आसान नहीं होता. इस वजीफे को करें और अपने उन दुश्मनों का राज जाने जिसकी आप ख्वाहिश-मंद है.

Read : Angel Number 222 Meaning For Your Life

शौहर के दिल का राज पता करने की दुआ

शौहर के दिल का राज पता करने की दुआ ( Shohar Ke Dil Ka Raaz Pata Karne Ki Dua, Wazifa, Amal, Tarika, Upay ) शौहर या किसी और शख्स के बारे में उसके दिल का राज़ जानना चाहते हैं तो बेफिक्र होकर इस दुआ के अमल को करें.

शौहर के दिल का राज पता करने की दुआ

जल्द ही उसके दिल का राज जाने के लिए अमल बहुत ही मुफीद है. यहाँ शेयर किये जाने वाला किसी के दिल की बात जानने का अमल का प्रयोग करना आपको किसी के भी दिल के राज जानने में मदद करेगा.

अगर आप इस चीज की ख्वाहिश मंद है कि आपके बारे में लोग क्या सोचते है, आपका शौहर क्या सोचता है, आप उसके दिल में क्या अहमियत रखती हैं तो आप इस अमल के जरिए उसके दिल के राज़ जान सकते हैं देख सकते हैं सुन सकते हैं कि क्या सोच रहा है.

सबसे पहले इस किसी के दिल की बात जानने का अमल को करने से पहले आपको एक बार या तीन बार दरूद इब्राहिमी पढ़ना है फिर उसके बाद बिस्मिल्लाह शरीफ पढ़ना है.उसके बाद आपको एक 1 मिनट ये दुआओं को पढ़ना है.

1 मिनट सुभानल्लाह,1 मिनट अल हमदुलिल्ला,1 मिनट अल्लाह हू अकबर,1 मिनट ला इलाहा इल इन चारों चीजों को आपको 1/1 मिनट पढ़ना है. Shohar Ke Dil Ka Raaz Pata Karne Ki Dua in Hindi.

अगर आप 1 मिनट पढ़ेंगे तो आपका 4 मिनट होगा.अगर आप 2,3,4,5 मिनट करना चाहते है तो कर सकते है. इसी तरह 3 मिनट से करने पर आपके 15 मिनट आएंगे 4 मिनट करने से आपके 16 मिनट आएंगे. इसमें तादात नहीं गिनी जाती है.

वक्त पर ध्यान देना जरूरी है घड़ी के हिसाब से ही आप इसको करें.इस दुआ के अमल को तभी आप करें जब आप सोने की नियत करने जा रहे हो. जैसे ही आप सोएंगे आपकी आंख बंद होगी आपकी पात्री आंख खुल जाएगी.

अब यह किसी के दिल की बात जानने का अमल काम किस तरह से करता है. जैसे ही कोई इंसान आपके बारे में बात करेगा, या फिर सोचे या किसी दूसरे से बताएगा तो आप वहां मौजूद हो जाएंगे. उन बातों को सुन और चीजों को खुद ही देख लेंगे.

Read : 3 अचूक वशीकरण के शैतानी अमल जिनके प्रयोग से जायज और नाजायज मोहब्बत को पाया जा सकता है

सच्चाई पता लगाने की दुआ

सच्चाई पता लगाने की दुआ ( Sacchai Pata Lagane Ki Dua, Wazifa, Amal, Tarika, Upay ) अगर आप भी किसी सच्चाई के बारे में मालूमात करना चाहते हैं और वह आपको नहीं बताना चाह रहा है. आप उसको राज़ को जानना चाहते हैं. अमल करने से पहले आप नमाज पढ़ना चालू कर दें. पाक साफ़ हालत में रहना भी जरूरी है.

इसलिए हमें पाक साफ हालात में वुजू के साथ रहना वाजिब है. आपको हर वह शक्स की सच्चाई मालूमात हो जाएगी. जो आपके दुश्मन है या दोस्त आप इसकी सच्चाई मालूम करना चाहते हैं जिससे आपको पता चल जाए कि आपका दुश्मन क्या सोच रहा है.

कहीं आप को नुकसान पहुंचाने के बारे में सोच तो नहीं रहा है. तीन बार दरूद इब्राहिमी पढ़े

अल्लाहुम्मासल्लि अलामुहम्म दिववअलाआली मुहम्मदिन कमासल्लै तअलाइब्राहि मवअलाआल्ली इब्राहिमइन कहमीदुमम जीद अल्लाहुम्म बारिक अलाम हम्मदिव वअलाआलिमुहम्मदिन कमाबारक तअलाइब्राहि मवअलाआलीइब्राहि मइन्न कहमी दुममजीद

फिर इस दुआ को आपको 423 बार मुसलसल पढ़ते रहना है

 إناللهبمايعملونمحيط

आखिर में फिर दरूद पढ़ना ना भूलें. उसके बाद आपको दम कर देना है. आप उस इंसान से सच बात निकलवा लेंगे. दिल से आप उसकी सच्चाई का पता लगा लेंगे. सच्चाई पता लगाने का बहुत ही आजमाया हुआ अमलहै.

जिसकी रहमत से आप अपने अजिजो की सच्ची बात को जान लेंगे. जिंदगी में एक बार अपनी इस किसी के दिल की बात जानने का अमल को जरूर करें. कुछ सच्ची बातें और कुछ राजो से पर्दा उठाएं. बाज हालात ऐसे होते हैं जिनकी वजह से कई गलतफहमियां दिन पर दिन बढ़ सकती है.

ऐसे हालात में हमें को सच्चाई जानना और सच बात का पता लगाना बेहद ही जरूरी है. अगर गुनाह से बचना चाहते हैं यह सच्चाई जानना चाहते हैं तो एक बार जरूर आजमाएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top