Dating a Married Woman क्या आप एक विवाहित महिला को डेट कर रहे हैं? आपको इस रिश्ते के भविष्य के बारे में बहुत सावधानी से और सावधानी से सोचने की ज़रूरत है.
शुरू करने से पहले क्या आपके दिमाग में भी यह एक विचार बार बार आ रहा है – एक विवाहित महिला के साथ डेटिंग करना, क्यों? क्योंकि वह शादीशुदा है. वह अपने पति को धोखा दे रही है, तो आपको क्यों लगता है कि वह आपके साथ ऐसा नहीं करेगी?
आपको किसी विवाहित महिला से प्रेम हो सकता है. वह आपको बता सकती है कि वह अपने पति को छोड़ने जा रही है, लेकिन वह शायद ऐसा नहीं करेगी. हम जानते हैं कि आपको लगता है कि वह अलग है, लेकिन वह नहीं है.
आमतौर पर युवा लड़के शादीशुदा महिलाओं के पीछे होते है ताकि वे अपनी अधूरी इछाओ को पूरा कर सके. उन्हें लगता है की किसी लड़की की बजाय अगर वे शादीशुदा महिला के साथ अफेयर रखते है तो ये ज्यादा सेफ है. Dating a Married Woman tips in Hindi.
खैर यहाँ हम उस तरह के टॉपिक की बजाय secret tips to follow while dating a married women in Hindi के बारे में बात करने वाले है. अगर आप शादीशुदा महिला को डेट कर रहे है तो आपको कुछ नियम का पालन करना होगा ताकि आगे चलकर आपके लिए कोई समस्या खड़ी न हो जाए.
ज्यादातर विवाहित महिलाए कुछ वजहों से extramarital affair रखती है और कई बार ये उनके रिश्ते को इस कदर बिगाड़ देता है की आप खुद इसमें फंस कर रह जाते है. याद रखे की इस समय कानून इतना सख्त है की आप विवाहित महिला को डेट करने के बाद भी सेफ नहीं है.
ऐसी किसी भी स्थिति से बचना चाहते है तो आपको कुछ बातो को सख्ती से फॉलो करना होगा. सबसे पहले जान लेते है की हम विवाहित महिला को डेट करना ही क्यों चाहते है ?
Why do you want to date a married woman? Reason of Dating a Married Woman
आप ऐसी किसी भी महिला को डेट क्यों करना चाहते है जिसने किसी और पुरुष से शादी कर रखी है ? क्या ये इसलिए है की आप उनसे वास्तव में प्यार करते है या फिर सिर्फ उनसे किसी भावना के चलते जुड़े हुए है.
आमतौर पर युवा लड़के शादीशुदा महिला के प्यार में ज्यादा पड़ते है क्यों की वे mature नहीं होते है. शादीशुदा लाइफ में चल रही समस्या को वे दिल से सोचते है और महिला से आकर्षित होना शुरू कर देते है.
कुछ लोग अपनी वासना की पूर्ति के लिए ऐसा करते है तो कुछ वाकई में सच्चे प्यार में पड़ जाते है.
अगर आप किसी ऐसी महिला के प्यार में पड़ गए है जो पहले से शादीशुदा है और अपनी लाइफ में संतुष्ट नहीं है.
आपको लगता है की वे अपने पति से रिश्ता तोड़ लेगी और जल्दी ही आप दोनों का रिश्ता बन जायेगा.
ऐसी किसी भी स्थिति में secret tips to follow while Dating a Married Woman in Hindi को फॉलो करना नहीं भूलना चाहिए. शादीशुदा महिला को डेट किया जा सकता है लेकिन, इस ग़लतफ़हमी में ना रहे की इसे लेकर कोई कानून नहीं है और कल को आप किसी मुश्किल में नहीं फंसेंगे.
Rules for dating a married woman
जब आप एक विवाहित महिला के साथ डेटिंग कर रहे होते हैं, तो आपको कुछ बातें जाननी होती हैं जो केवल विवाहित लोगों के साथ डेटिंग पर लागू होती हैं.
क्या आप सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को पोस्ट करने में सक्षम होंगे ? यह एक बड़ी बात होगी. इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि आपके रिश्ते को सबसे अधिक गुप्त रखा जाएगा.
यदि आपने अभी शुरुआत की है या किसी विवाहित महिला के साथ डेटिंग करने के बारे में सोच रहे हैं, तो समय आ गया है कि आप नियमों को जानें ताकि आप यह सुनिश्चित कर सकें कि आप उनका उल्लंघन न करें. यदि आप इनमें से कुछ नियमों को तोड़ते हैं, तो आप खुद को बहुत बड़ी मुसीबत में फंसा सकते है.
याद रखें कि वह शादीशुदा है
सबसे पहले तो आपको ये नहीं भूलना चाहिए की वो शादीशुदा है और उसे अपने पति को वक़्त देना होगा. बेशक उन दोनों के बीच कुछ भी सही नहीं है लेकिन समाज की नजर में वे पति पत्नी है और आपसे वो अपने पति के करीब है.
चाहे वो लाख दावे करे की वे अपने पति को छोड़ देगी लेकिन ये इतना आसान भी नहीं है. secret tips to follow while Dating a Married Woman in Hindi.
भावनाओं में बहकर आप ये गलती कभी ना करे. आपको लगता है की वे अपने पति के साथ खुश नहीं है तो वे आपके साथ ज्यादा खुश होगी. सिर्फ एक पहलू पर ना टिके बल्कि इसे उनके पति के नजरिये से भी समझे. हो सकता है महिला कुछ ऐसा कर रही है जो उनके पति को पसंद नहीं है.
आज जो आपको सही लग रहा है वो आपको कल नहीं लगेगा जब आप उनके पति की जगह होंगे.
ऐसा इसलिए क्यों की होटल की दाल और घर की दाल दोनों के स्वाद में फर्क भले ही लगे लेकिन गुणवत्ता घर की दाल में ही मिलेगी.
उसके घर से दूर रहें
बेशक आप एक शादीशुदा महिला को डेट कर रहे है तो इस बात की संभावना बनी रहती है की वे आपको अपने घर ले जाने की कोशिश करे. ज्यादातर शादीशुदा महिला अपने पति की अनुपस्थिति में लवर को घर बुलाने की कोशिश करती है और ऐसे कई मामले सामने आते है जब पति उन्हें रंगे हाथ पकड़ लेता है.
अगर आप विवाहित महिला को डेट कर रहे है तो उनके घर से दूर ही रहे. उनके पति की नजर में आने बचे क्यों की पुरुष भी नजर को समझते है और उन्हें ये जानते हुए देर नहीं लगेगी की आप क्या कर रहे है. Safety tips of Dating a Married Woman in Hindi.
कुछ बातो को हमेशा राज रखना होगा
एक शादीशुदा महिला को डेट करने का सबसे बड़ा नियम यह है कि आप रिश्ते के बारे में किसी को नहीं बता सकते.
आमतौर पर युवा लड़के जब किसी शादीशुदा महिला को डेट कर रहे होते है या फिर रिलेशन बनाते है तो वे अपने दोस्तों या आसपास के लोगो के बीच धौंस बनाने के लिए अपने सीक्रेट को जाहिर करना शुरू कर देते है. आपको इस दौरान basic rule to follow while Dating a Married Woman in hindi का पता होना चाहिए.
याद रखे अगर महिला को इस बात पर आपति हुई जैसा की होना स्वाभाविक है तो वे आप पर कोई भी झूठा इल्जाम लगा सकती है.
आज भी कानून आपके खिलाफ है इस बात को ना भूले. अगर आप सीक्रेट नहीं रख सकते है तो जल्दी पकड़े जाने की संभावना बनी रहती है. How to date a married women in Hindi.
आप सोशल मीडिया या दोस्तों के साथ अपने रिश्ते को शेयर करने से बचे.
Read : 3 अचूक वशीकरण के शैतानी अमल जिनके प्रयोग से जायज और नाजायज मोहब्बत को पाया जा सकता है
स्पष्ट सीमाएँ निर्धारित करें
शादीशुदा महिला को डेट करने के नियम में ये सबसे अहम् नियम में से एक है. अगर आप दोनों ही शादीशुदा है और अपने पार्टनर से खुश नहीं है तो आपको सीमा का निर्धारण कर लेना चाहिए.
Dating a Married Woman and set limit आपके लिए जरुरी है. महिलाए आमतौर पर भावुक होती है और एक हद के बाद वे लिमिट में बंधना नहीं जानती है.
एक उदाहरण के लिए अगर वे आपसे ज्यादा ही जुड़ाव लगा लेगी तो आपको अपने पार्टनर से दूर होने पर मजबूर कर सकती है, उनका जब मन होगा आपको उनके पास जाना होगा, वे जब चाहे आपके पास आ जा सकती है या फिर ऐसी हरकत कर सकती है जो शायद आपको अच्छी ना लगे.
अगर आप शुरू से ही इन सब बातो पर चर्चा कर ले तो शायद आपके रिश्ते में बिगड़ने के चांस ना बने. इस तरह के नियम आपको Dating a Married Woman के दौरान सेफ रहने में मदद करते है.
अपनी दिनचर्या पर टिके रहें
ठीक है आप एक शादीशुदा महिला को डेट कर रहे है इसका मतलब ये नहीं की आप अपने रूटीन से हट जाए. यदि आप अचानक अपना रूटीन बदल लेते हैं, तो लोग नोटिस करने वाले हैं.
इसके बजाय, अपनी नियमित दिनचर्या बनाए रखें. आपकी दिनचर्या आपको परिभाषित करती है, इसलिए इसके करीब रहें. Dating a Married Woman and routine to follow.
जितना हो सके सब कुछ सामान्य रखें, जैसे जिम जाने का समय या काम से छुट्टी का समय. बेहतर होगा की आप खुद को वैसे ही दर्शाए जैसे की आप रिलेशन में आने से पहले थे.
उसकी ओर से उपहार स्वीकार न करें
सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन, उपहार लेना और देना आपको भावनात्मक रूप से जोड़ता है. अगर कल को आपके रिश्ते में कोई प्रॉब्लम आती है तो आपके लिए इस रिश्ते से बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है.
बेहतर होगा की आप अपने रिश्ते को जितना हो सके प्राइवेट बनाए रखे. किसी भी तरह के गिफ्ट का आदान प्रदान तभी करे जब आप सीरियस हो.
आप जिन होटलों में जाते हैं उन्हें बदलें
Rules for dating a married woman में से एक है उन जगहों को बदलना जहाँ आपको लोग जानते है. ऐसी जगह जाना शुरू कर दे जहाँ लोग आपको नहीं जानते है. अगर आप शादीशुदा महिला को होटल ले जाने का सोच रहे है तो ऐसी जगह जाने से बचे जहाँ आपको पहचाने जाने की सम्भावना है साथ ही भुगतान का तरीका नकद रखे.
कोशिश ये रखे की आपकी पहचान कम से कम लोगो के सामने आये. ये आपकी डेट को सीक्रेट बनाए रखने में मदद करेगा और आप इसका आनंद भी ले पाएंगे. Dating a Married Woman tips in Hindi.
आपको उन चीजो से बचना चाहिए जो आप दोनों के बीच यादे बनाती हो क्यों की ना तो आप उन्हें छिपा कर रख सकते है और ना ही वे. उन्हें भी अपने घर पर इसका जवाब देना होगा इसलिए बेहतर होगा की गिफ्ट ना तो उनके लिए ले और ना ही उनसे किसी तरह का गिफ्ट ले.
Read : Unveiling the Mysterious World of Crow Symbolism: The Spiritual Significance of Seeing Crows
अगर वह भावनाओं को पकड़ना शुरू कर दे तो छोड़ दें
Dating a Married Woman में ये अहम् है. आपके लिए अपने रिश्ते में नजर रखना बेहद जरुरी है. अगर आपको लगता है की महिला मित्र अपे रिश्ते को लेकर ज्यादा ही सीरियस हो रही है या फिर वो ऐसे कदम उठा रही है जो आपके लिए सही नहीं है तो उनसे दूरी बनाना शुरू कर दे.
आपको लग रहा होगा की शादीशुदा महिला को डेट करना आसान है लेकिन, वास्तव में आप ऐसी मुश्किल में फंस सकते है की आपको खुद के लिए गए स्टेप पर पछतावा होगा.
How to end the relationship with a married woman
अगर आपको लग रहा है की विवाहित महिला के साथ आपका रिश्ता अब सेफ नहीं है या फिर इसका कोई भविष्य नहीं है और इसे ख़त्म कर देना चाहिए तो कुछ ऐसे rule to follow while Dating a Married Woman स्टेप है जो आप ले सकते है जैसे की
- वो क्या कह रही है इस पर नहीं उनके एक्शन और हरकतों पर ध्यान दे.
- अगर आपको अपने रिश्ते में किसी तरह की प्रॉब्लम है तो उनके साथ इसे लेकर बात करे.
- वो आपके साथ किस तरह पेश आ रही है और घर जाने के बाद उनका व्यव्हार किस तरह का है इस बात को समझने की कोशिश करे.
- बेशक आप उनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़े है लेकिन, आपको अपने बारे में भी सोचने की जरुरत है. Dating a Married Woman tips to follow.
- अगर आप रिश्ते को ख़त्म करने के बारे में सोच रहे है तो उन्हें मेसेज करने की बजाय मिलकर बात करे. आमने सामने बैठकर अपने प्रॉब्लम और भविष्य को लेकर चर्चा करे.
- शादीशुदा महिला के साथ रिश्ता ख़त्म करना आसान नहीं होता है. वे आपको अपनी बातो के जाल में फंसाने की पूरी कोशिश करेगी लेकिन, अपने भविष्य को लेकर सोचे. अगर उनका आपके साथ रहना अब आपके भविष्य को गलत दिशा में ले जा रहा है तो उनसे दूर रहने में ही आपकी भलाई है.
- उनसे किये जाने वाले किसी भी तरह के संपर्क माध्यम से दूर हो जाए. उनसे और उनके दोस्तों से कांटेक्ट पूरी तरह तोड़ ले.
- अपनी भावनाओ को समझे, खुद को आगे बढ़ने के मौके दे और हो सके तो एक नयी शुरुआत करे.
आप यह नहीं चुन सकते कि आप किससे प्यार करते हैं
क्या आप मानते हैं कि आप यह नहीं चुन सकते कि आप किससे प्यार करते हैं? शायद यह सच है, लेकिन आप अपने कार्यों को चुन सकते हैं. अगर आप किसी ऐसी महिला के प्यार में पड़ जाते हैं जो शादीशुदा है, तो आपको इधर-उधर नहीं रहना है और देखना है कि यह कैसे होता है. आप बस छोड़ सकते हैं.
जरूर, दुख होगा. आप शायद थोड़ी देर के लिए सोएंगे और सोचेंगे कि क्या आप कभी उसके जैसे किसी से दोबारा मिलेंगे, लेकिन कम से कम आप रात को सो पाएंगे. Dating a Married Woman tips to follow.
यदि आप ऐसा करने की अनुमति देते हैं तो दोष आपको जीवित खाने की आदत है. आप सोच सकते हैं कि आप धोखा नहीं दे रहे हैं, लेकिन आप इसका हिस्सा हैं. आप उतने ही दोषी हैं और उतने ही दोषी हैं.
अपने आप से यह कहकर बहाने न बनाएँ कि आपने इसे नहीं चुना. हो सकता है कि आपने आकर्षण को न चुना हो, लेकिन आपने उस पर अमल करना चुना.
यदि आप किसी विवाहित महिला को डेट करना चुन रहे हैं, तो ध्यान से सोचें कि आगे बढ़ना है या नहीं. यदि आपने अपना मन बना लिया है, तो एक विवाहित महिला को डेट करने के लिए इन नियमों का पालन करें ताकि आप अपना जीवन खराब न करें.